Jul 11, 2013 09:31
10 yrs ago
English term

discreet, tubing, snag, tangle

English to Hindi Medical Medical: Instruments About omnipod used for diabetes
Wear the small, discreet Pod to deliver your insulin without shots or tubing.
No tubing to snag, tangle or dress around.

I am unable to correctly translate these terms. Can anyone help me out?

Discussion

vinod sharma (asker) Jul 16, 2013:
बंधुगण इस प्रश्न के लिए मैं बालाजी को 3 और ललितजी को 1 अंक देना चाहता था, किंतु जैसे ही ललितजी के उत्तर को चुना, अंक देने का विकल्प ही बंद हो गया। क्या इस चयन को संशोधित करने का कोई तरीका है। कृपया मदद करें।
Lalit Sati Jul 11, 2013:
नहीं, पहना तो कपड़े के नीचे ही जाएगा। तभी इंसुलिन अंदर जाएगा। बाकी आपकी बात ठीक है कि तामझाम नहीं है तो उस पर ध्यान भी नहीं जाएगा। छोटा है, पहन भी रखा है और पहनने का पता भी नहीं चल रहा है। कुछ-कुछ discreet jewellery की तरह।
Piyush Ojha Jul 11, 2013:
मेरी समझ में अधिकतर मेडिकल उत्पादों को fashion accessory नहीं समझा जाता है। जिस omnipod की यहाँ बात हो रही है, लगता है वह कपड़ों के ऊपर पहना जाता है। यदि यह ध्यान आकर्षित करेगा तो लोग अनावश्यक उसके बारे में पूछेंगे और अधिकांश मरीज़ इससे परेशान होंगे। इसलिए ध्यान आकर्षित न करना इसकी बिक्री बढ़ाने में सहायक होगा।

वैसे उत्पाद यदि छोटा है और तामझाम नहीं है तो उस पर ध्यान नहीं जाएगा।
Lalit Sati Jul 11, 2013:
पीयूष जी पहले मैंने भी यही सोचा कि "ध्यान आकर्षित न करने वाला"। फिर लगा हिंदी में तामझामरहित अधिक सही रहेगा। उपकरण छोटा है, नली का झंझट नहीं है। इस तरह तामझामरहित है यानी सरल/साधारण/मॉडेस्ट है।
आजकल कोई भी उत्पाद बनाते समय सौंदर्यशास्त्रीय पहलू पर जितना अधिक जोर रहता है, उस दृष्टि से "ध्यान आकर्षित न करने वाला" लिखना ठीक न लगा।
Piyush Ojha Jul 11, 2013:
Discreet, dress around इस संदर्भ में discreet का अर्थ है "जो ध्यान आकर्षित न करे"। dress around से अभिप्राय शायद "कपड़े पहनने में अड़चन" से है -- नली न होने से यह कपड़ों में नहीं उलझेगा और कपड़े पहनने में दिक्कत नहीं होगी। बाकी जैसा ललितजी ने कहा

Proposed translations

+1
27 mins
Selected

आसान/तामझामरहित, ट्यूब, बाधा (मुड़ना, कटना-फटना), उलझाव/फंसना


small, discreet Pod का अर्थ है कि यह छोटा व आसान है। आसान के स्थान पर तामझामरहित प्रयोग कर सकते हैं।

tubing - ट्यूब या नली

No tubing to snag, tangle or dress around मे ट्यूबिंग का अर्थ सीधा सा ट्यूब के लिए है यानी कोई ट्यूब/नली नहीं है कि snag, tangle or dress around हो।

कुल मिलाकर यह ऐसा उपाय है जो छोटा, तामझामरहित है। इसमें नली की ज़रूरत नहीं होती कि जिसमें कोई बाध आ जाए यानी जो कहीं मुड़ या कट-फट जाए या उलझ जाए।

--------------------------------------------------
Note added at 38 mins (2013-07-11 10:10:49 GMT)
--------------------------------------------------


नया उत्पाद बाज़ार में आता है तो पुरान प्रचलित उत्पाद की कमजोरियों को निशाना बनाते हुए अपना प्रचार करता है। ऐसा ही इस उत्पाद में नज़र आ रहा है। इसलिए अनुवाद करते समय पुराने उत्पाद पर एक नज़र डाल लें तो नए उत्पाद की तथाकथित विशेषताएं अपनी भाषा में प्रस्तुत करना आसान हो जाएगा।
ट्यूब वाले उत्पाद External insulin pumps के बारे में यहां देखा जा सकता है -
http://diabetes.niddk.nih.gov/dm/pubs/insulin/
Peer comment(s):

agree Piyush Ojha
1 hr
धन्यवाद
Something went wrong...
1 KudoZ points awarded for this answer. Comment: "अलग-अलग अर्थ तो मालूम था किंतु सुगठित प्रासंगिक वाक्य नहीं बन पाया।फिर भी मदद के लिए धन्यवाद।"
+2
2 hrs

नज़रों में न आनेवाला/ध्यान आकर्षित नहीं करनेवाला, नली, नहीं फटनेवाला, नहीं उलझनेवाला

यहाँ केवल discreet कठिन है, और बाकी सब शब्द अपने सामान्य अर्थों में ही आए हैं। Discreet का सामान्य अर्थ बुद्धिमानी से, विवेक के साथ आदि होता है, पर उसका एक अर्थ छिपे रीति से, ध्यान आकर्षित न करते हुए, diplomatically भी होता है। यहाँ इससे मिलते-जुलते अर्थ में इसका प्रयोग हुआ है।

कहने का तात्पर्य यह है कि इस इन्सुलिन पॉड लगाने पर भी वह एक तरह से छिपा सा ही रहता है, आसानी से दिखता नहीं है, या ध्यान आकर्षित नहीं करता है। मेरे विचार से इसके लिए नज़रों में न आनेवाला या नज़रों में न चढ़नेवाला सही प्रयोग होगा। एक अन्य विकल्प ध्यान आकर्षित नहीं करनेवाला भी हो सकता है।

बाकी शब्द सरल हैं -

tubing - नली
snag - फटना, कटना, छेद होना आदि
tangle - उलझ जाना, जैसे धागे का उलझना। चूँकि tubing भी डोरी जैसी एक लंबी चीज़ ही है, उसके उलझने का खतरा रहता है, पर इसमें वह खतरा नहीं है, यही कहा गया है।
Peer comment(s):

agree Pundora : यहां discreet का अर्थ नज़र न आने वाला या ध्यान न खींचने वाला ही है। संभवतः "चातुर्यपूर्ण" जैसे शब्द का भी इस्तेमाल किया जा सके।
1 day 16 hrs
धन्यवाद।
agree tilak raj
3 days 14 hrs
Something went wrong...
Term search
  • All of ProZ.com
  • Term search
  • Jobs
  • Forums
  • Multiple search