This site uses cookies.
Some of these cookies are essential to the operation of the site,
while others help to improve your experience by providing insights into how the site is being used.
For more information, please see the ProZ.com privacy policy.
This person has a SecurePRO™ card. Because this person is not a ProZ.com Plus subscriber, to view his or her SecurePRO™ card you must be a ProZ.com Business member or Plus subscriber.
Affiliations
This person is not affiliated with any business or Blue Board record at ProZ.com.
Services
Translation, Interpreting, Editing/proofreading, Software localization, Voiceover (dubbing), Training
Expertise
Specializes in:
Advertising / Public Relations
Rates
English to Hindi - Rates: 0.50 - 0.60 INR per word / 100 - 150 INR per hour
Portfolio
Sample translations submitted: 1
English to Hindi: ICICI Bank launches ‘Tap n Pay’ in arrangement with Tech Mahindra
Source text - English Press Release April 20, 2015
For Immediate Release
ICICI Bank launches ‘Tap n Pay’ in arrangement with Tech Mahindra
• Enables users to pay using NFC enabled tag and mobile phones at merchant outlets
• Anyone (account holder or not) can avail this facility.
• It requires no documentation or branch visit
Mumbai: ICICI Bank, India’s largest private sector bank, in arrangement with Tech Mahindra Limited, announced the launch of a contactless payment service based on the Near Field Communications (NFC) technology. Christened, ‘Tap n Pay’, this innovative payment service enables anyone (account holder of ICICI Bank or not) to make over-the-counter payments with without using cash. It allows users to just tap the NFC enabled tag or mobile phone at the merchant’s point-of-sale device to make payments.
‘Tap n Pay’ is a prepaid account, which can be availed by customers of any bank by simply registering for it and transferring money from any bank account online or through an SMS. ICICI Bank customers can also transfer money to the Tap-n-Pay account through an SMS. To start with, this solution is being offered at large campuses of corporate offices. ICICI Bank and Tech Mahindra have plans to extend this service across the country.
Commenting on the launch Mr. Rajiv Sabharwal, Executive Director, ICICI Bank said, “ICICI Bank has always been at the forefront of introducing innovative technology for a world class customer experience. We are delighted to partner with Tech Mahindra to enable a contactless payment service in the country for low value transactions. This initiative will offer a new, differentiated digital solution to replace cash for regular and small value payments made over the counter in large campuses. We believe that this service will offer users an unparalleled experience of making quick and safe payments like buying meal coupons at canteens with just a tap of their mobile phone or the NFC tag. Its usability is wide as it allows customer of any bank to register for ‘Tap-n-Pay’ with no documentation or branch visit. It will additionally ease the day-to-day hassle of cash handling and currency change for merchants too. ”
Mr. C P Gurnani, MD & CEO, Tech Mahindra said, “As a technology company, we always endeavor to provide superior user experience to the end customer of our business partners. ICICI Bank is known for its continuous innovation to bring in enhanced customer experience. As such, the synergies between the two partners will bring about a new payments ecosystem, parallel to, and yet in harmony with, the existing payment networks in the country and further the move towards a digital India.”
Once an organization has enrolled for the service, its employee only need to register online with their details to avail the facility and collect the NFC tag from the kiosk set up for this purpose. To know more, visit www.icicibank.com/tapnpay
The launch of ‘Pockets’ comes close on the heels of a slew of technology-led innovative services by ICICI Bank. These include the launch of the windows version of iMobile, new apps for Mobile Banking, fully automated 24X7 ’Touch Banking’ branches, Tab Banking and the country’s first contactless debit and credit cards. We have also launched a website that offers seamless experience across devices such as desktops, mobiles and tablets and an upgraded internet banking platform that provides customised and personalised views. Recently, the Bank launched ‘icicibankpay’, India’s first service that allows users to send money over Twitter and ‘Pockets by ICICI Bank’, the country’s first digital bank available for download by anyone on mobile phone.
The Bank services its large customer base through a multi-channel delivery network of 4050 branches – the largest branch network among private sector banks in the country 12,091 ATMs, call center, internet banking (www.icicibank.com), mobile banking and banking on Facebook & Twitter.
For news and updates, visit www.icicibank.com and follow us on www.twitter/ICICIBank
About ICICI Bank: ICICI Bank Limited (NYSE:IBN) is India's largest private sector bank with consolidated total assets of US $ 124.76 billion at March 31, 2014. Its subsidiaries include India's leading private sector insurance companies and among its largest securities brokerage firms, mutual funds and private equity firms. The Bank's presence spans 17 countries, including India.
About Tech Mahindra: Tech Mahindra is a specialist in digital transformation, consulting and business re-engineering solutions. We are a USD 3.5 billion company with 98,000+ professionals across 51 countries. We provide services to 674 global customers including Fortune 500 companies. Our innovative platforms and reusable assets connect across a number of technologies to deliver tangible business value to all our stakeholders. Tech Mahindra is also amongst the Fab 50 companies in Asia as per the Forbes 2014 List.
We are part of the USD 16.5 billion Mahindra Group that employs more than 200,000 people in over 100 countries. Mahindra operates in the key industries that drive economic growth, enjoying a leadership position in tractors, utility vehicles, information technology, financial services and vacation ownership. Connect with us on www.techmahindra.com
Translation - Hindi
प्रेस विज्ञप्ति 20 अप्रैल 2015
तत्काल प्रसार के लिए
आईसीआईसीआई बैंक नें टेक महिंद्रा के साथ मिलकर की 'टैप एन पे' की शुरूआत
• यूजर्स को मर्चेंट आउटलेट्स पर एनएफसी युक्त टैग व मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराता है
• कोई भी (खाता धारक या गैर खाताधारक) इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
• इसके लिए किसी डॉक्यूमेंटेशन या शाखा पर जाने की आवश्यकता नहीं है
मुंबई: निजी क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने टेक महिंद्रा के साथ मिलकर नियर फील्ड कम्युनिकेशंस (एनएफसी) टेक्नालॉजी पर आधारित एक कॉन्टेक्टलेस पेमेंट सर्विस के लॉन्च की घोषणा की। 'टैप एन पे' नामक इस इनोवेटिव पेमेंट सर्विस की मदद से कोई भी (खाता धारक या गैर खाताधारक) बगैर कैश के काउंटर पेमेंट कर सकता है। इसकी सहायता से यूजर्स को पेमेंट करने के लिए एनएफसी युक्त टैग या मोबाइल फोन को मर्चेंट के प्वाइंट-ऑफ-सेल डिवाइज पर केवल टैप करना होगा।
'टैप एन पे' एक प्रीपेड एकाउंट है जिसका लाभ किसी भी बैंक के ग्राहक द्वारा बस इसके लिए पंजीयन कराके लिया जा सकता है और ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे को ट्रांसफर किया जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक भी एसएमएस के माध्यम से टैप-एन-पे एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। शुरुआती स्तर पर इस सुविधा की पेशकश कॉर्पोरेट ऑफिसेज के बड़े कैंपस में की जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा की देश भर में इस सेवा के विस्तार की योजना है।
लॉन्च के अवसर बोलते हुए आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल ने कहा कि ग्राहकों को विश्व स्तरीय बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए इनोवेटिव टेक्नालॉजी पेश करने के मामले में आईसीआईसीआई बैंक हमेशा सबसे आगे रहा है। देश में कम वैल्यू के ट्रांजेक्शन में कॉन्टेक्टलेस पेमेंट की शुरुआत के लिए टेक महिंद्रा के साथ हुई इस भागीदारी से हम खुश हैं। यह पहल बड़े कैंपस में काउंटर पर नियमित व कम मूल्य के भुगतान के लिए कैश को बदलते हुए नए डिजिटल सॉल्यूशन की पेशकश करेगा। हमें विश्वास है कि इस सेवा से उपयोगकर्ताओं को कैंटीन में मील कूपन खरीदने जैसे कार्यों में सिर्फ अपने मोबाइल फोन के टैप या एनएफसी टैग से त्वरित व सुरक्षित भुगतान करने के बेजोड़ अनुभव की पेशकश की जा सकेगी। इसका उपयोग काफी व्यापक है क्योंकि इसकी मदद से किसी भी बैंक के ग्राहक बगैर किसी डॉक्यूमेंटेशन या ब्रांच विजिट के 'टैप-एन-पे' के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा व्यापारियों को भी इससे रोजमर्रा की कैश हैंडलिंग व करेंसी चेंज की परेशानियों को कम करने में मदद मिलेगी।
टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ श्री सी.पी. गुरनानी ने कहा कि टेक्नालॉजी कंपनी के तौर पर हम हमेशा से अपने बिजनेस पार्टनर के ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश करते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रदान किए जाने वाले अपने निरंतर इनोवेशन की वजह से जाना जाता है। इस तरह से दो भागीदारों के बीच सहयोग से मौजूदा पेमेंट नेटवर्क के समानांतर नए पेमेंट इकोसिस्टम का विकास होगा जो देश के मौजूदा पेमेंट सिस्टम के अनुकूल होगा जिससे हमें डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ने में मदद मिलेगी।
एक बार किसी ऑर्गेनाइजेशन के इस सेवा के लिए इनरोल होने के बाद उसके कर्मचारियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए अपने विवरण के साथ ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा और इसके लिए कियोस्क सेटअप से एनएफसी टैग लेना होगा। अधिक जानकारी के लिए www.icicibank.com/tapnpay पर विजिट करें।
'पॉकेट्स' के लांच के साथ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा टेक्नालॉजी आधारित इनोवेटिव सर्विसेज की नई श्रृंखला की शुरुआत हुई है। इसमें आईमोबाइल के विंडो वर्जन की शुरुआत, मोबाइल बैंकिंग के लिए नए एप्प, पूरी तरह से ऑटोमेटिक 24X7 'टच बैंकिंग' शाखाएं, टैब बैंकिंग और देश का पहला कॉन्टेक्टलेस डेबिट व क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। हमनें डेस्कटॉप, मोबाइल और टेबलैट जैसे उपकरणों पर बैंकिंग का शानदार अनुभव प्रदान करने वाली वेबसाइट और अपग्रेडेड बैंकिंग प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत की है जो कस्टमाइज्ड व पर्सनलाइज्ड व्यू प्रदान करता है। हाल ही में बैंक नें 'icicibankpay' की शुरुआत की है जो भारत में अपनी तरह की पहली सर्विस है जिसकी मदद से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक, ट्विटर आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट में पैसे भेज सकते हैं जो देश का पहल डिजिटल बैंक है जिसे कोई भी अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकता है।
बैंक द्वारा 4050 बैंक शाखाओं - देश के प्राइवेट सेक्टर बैंको में सबसे बड़ा ब्रांच नेटवर्क, 12,091 एटीएम, कॉल सेंटर, इंटरनेट बैंकिंग (www.icicibank.com), मोबाइल बैंकिंग व फेसबुक व ट्विटर बैंकिंग के एक मल्टी चैनल डिलेवरी नेटवर्क द्वारा अपने ग्राहकों की सेवा की जाती है।
अपडेट्स के लिए www.icicibank.com पर विजिट करें और www.twitter.com/ICICIBank पर हमें ट्विटर पर फॉलो करें
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के बारे में - आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवाईएसईः आईबीएन( भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी कुल समायोजित संपत्ति 31 मार्च 2014 तक 124.76 बिलियन डॉलर की रही है । आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बीमा कंपनियां शामिल हैं और इसके अलावा इसके साथ सबसे बड़ी सिक्योरिटीज ब्रोकरेज कंपनियां, म्यूचुअल फंड तथा प्राइवेट इक्विटी कंपनियां भी जुड़ी हुई हैं । आईसीआईसीआई बैंक की उपस्थिति फिलहाल भारत सहित 17 देशों में फैली हुई है।
टेक महिंद्रा के बारे में: टेक महिंद्रा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कंसलटिंग और बिजनेस रि- इंजीनियरिंग सॉल्यूशनन का विशेषज्ञ है। 51 देशों में 98,000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स के साथ हम 3.5 बिलियन डॉलर की कंपनी है। हम 674 ग्लोबल कस्टमर्स को सेवाएं प्रदान करते हैं जिसमें फॉर्च्यून 500 कंपनिज भी शामिल हैं। अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को उपयुक्त बिजनेस वैल्यू उपलब्ध कराने के लिए हमारे इनोवेटिव प्लेटफॉर्म व रियूजेबल एसेट्स कई टेक्नालॉजी से कनेक्ट करते हैं। फोर्ब्स 2014 की सूची के अनुसार टेक महिंद्रा एशिया के फैब 50 कंपनियों में भी शामिल है।
हम 100 से अधिक देशों में 200,000 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करानें वाले 16.5 बिलियन यूएस डॉलर के महिंद्रा समूह का हिस्सा हैं। महिंद्रा का संचालन आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख इंडस्ट्रीज में होता है और फिलहाल यह ट्रैक्टर, यूटिलिटी व्हैकिल, इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी, फाइनेंशियल सर्विसेज व वैकेशन ओनरशिप में लीडरशिप पोजिशन में है। www.techmahindra.com पर हमसे जुड़ें
More
Less
Experience
Years of experience: 14. Registered at ProZ.com: May 2014.
As a translator, my experience and in-depth knowledge about the field, my languages and software helps me deliver perfect translations each time. I have the ability and a proven track record for handling the most complex translation assignments and providing clear and lucid translations, which is easily understood by its target audience.